फिल्मी कहानी का रियल लाइफ में जबरदस्त इम्पेक्ट हुआ है। फ़िल्म से प्रभावित होकर जेल के कैदियों को पढ़ने की प्रेरणा मिली और जेल में बंद 92 फीसदी कैदी बोर्ड परीक्षा पास करने में सफल हो गए है। ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज हुई एक्टर अभिषेक बच्चन की फ़िल्म “दसवीं” की कहानी से मुत्तासिर होकर कैदी पढ़ने के प्रति जागरूक हुए और परिणाम भी अप्रत्याशित मिला है। फ़िल्म दसवीं में अभिषेक बच्चन ने जेल में बंद पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा दसवीं पास करने की कहानी को बताया गया था। तुषार जलोटा द्वारा निर्देशित फिल्म दसवीं को दर्शकों का जबरदस्त प्रतिसाद भी मिला है। फ़िल्म की शूटिंग आगरा के सेंट्रल जेल में भी हुई थी,उसी आगरा जेल के 12 कैदी इस साल यूपी बोर्ड की परीक्षा पास करने में सफल हो गए है। फ़िल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग भी अभिषेक बच्चन द्वारा जेल में करवाई गई थी। 12 में से 9 कैदियों ने दसवीं और 3 ने बारहवीं बोर्ड की परीक्षा पास की है। इस साल यूपी के जेलों में बंद 103 कैदियों ने बोर्ड परीक्षा दी थी,जिसमे से 95 फीसदी पास हुए है। जेल में बंद कैदियों का रिजल्ट 92 फीसदी रहा है। फ़िल्म से कैदियों का पढ़ने के प्रति लगन और परिणाम देखकर एक्टर अभिषेक बच्चन, निर्देशक तुषार जलोटा और महानायक अमिताभ बच्चन ने अपनी प्रसन्नता को सोशल मीडिया के जरिए प्रकट किया है।
मनोज रतन व्यास