बॉलीवुड गायक के के की मौत क्या टाली जा सकती थी? कोलकाता के नजरुल मंच में हुए 31 मई के कंसर्ट के अनेक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है। वीडियो में के के को बार बार रुमाल से पसीना पोंछते हुए साफ देखा जा सकता है। के के जिस ऑडिटोरियम में लाइव परफॉर्मेंस दे रहे थे वहाँ पब्लिक क्षमता से तीन गुनी ज्यादा थी। ऑडिटोरियम का एसी भी खराब था। के के द्वारा आयोजकों को ऑडिटोरियम में वेंटिलेशन सही नही होने की शिकायत करते हुए देखा जा सकता है। के के को शो के दौरान 20 गीत गाने थे। के के चेहरे पर दर्द साफ नजर आ रहा था। के के ने आखिरी गीत “पल” गाने के बाद बैचेनी की शिकायत की,के के को आयोजक हॉस्पिटल की बजाय कोलकाता के होटल ग्रैंड ले गए। होटल के कमरे में के के अचेत होकर गिर पड़े,तब जाकर के के को हॉस्पिटल ले जाया गया और तब तक बहुत देर हो चुकी थी,के के को डॉक्टरों ने हार्ट अटैक का कहकर मृत घोषित कर दिया।
वरिष्ठ संगीत निर्देशक राजेश रोशन ने कहा कि वीडियो में के के के पेन को साफ पढा जा सकता है। रोशन ने कहा उन्हें भी दो बार हार्ट अटैक आ चुका है। रोशन के अनुसार बार बार जब के के पसीना पोंछ रह थे तब के के का हार्ट फेलियर हो रहा था। के के एक प्रोफेशनल गायक की तरह अपना कमिटमेंट पूरा करने के लिए लगातार गाते रहे,रोशन ने कहा कि समय रहते के के को हॉस्पिटल ले जाया जाता तो के के को बचाया जा सकता था। के के को देखकर लगता ही नही था कि वे 53 साल के थे। के के अपनी फिटनेस पर बहुत गौर करते थे। के के शराब और सिगरेट को कभी हाथ भी नही लगाते थे। के के की कोई दूसरे रोग की मेडिकल हिस्ट्री भी नही थी,लेकिन फिर भी के के की असमय मौत हो गई,आयोजकों ने के के की खराब होती तबीयत पर गौर किया होता तो शायद के के आज हमारे बीच होते। आज के के का अंतिम संस्कार मुम्बई में 12 बजे के आसपास वर्सोवा के मुक्तिधाम में होगा।
मनोज रतन व्यास