भारतीय हुनर का एक बार फिर से विश्वपटल पर डंका बजा है। अमेरिका में स्कूली बच्चों के लिए होने वाली स्पेलिंग बी प्रतियोगिता को भारतवंशी स्टूडेंट् हरिनी लोगन ने जीत लिया है। संयोग देखिए कि फाइनल राउंड में भी हरिनी का मुकाबला एक भारतीय मूल के ही बच्चे विक्रम राजू से था। 13 साल की हरिनी अमेरिका के एंटोनियो शहर में आठवीं कक्षा की विधार्थी है। हरिनी ने डेढ़ मिनट में 21 शब्दों की सही स्पेलिंग बताकर खिताब अपने नाम कर लिया। हरिनी को विजेता ट्रॉफी के साथ करीब 39 लाख रुपए भी मिले है। हरिनी से हारे 12 साल के राजू को भी साढ़े उन्नीस लाख रुपए मिले है। अमेरिका में साल 1925 से स्पेलिंग बी प्रतियोगिता आयोजित होती आ रही है। कोविड के कारण दो साल कम्पीटिशन नही हुआ था। पिछले 20 साल से स्पेलिंग बी प्रतियोगिता भारतीय मूल के ही बच्चे जीत रहे है। स्पेलिंग बी में अलग अलग राउंड में डेढ़ मिनट में कठिनतम अंग्रेजी शब्दों की स्पेलिंग बतानी होती है।
मनोज रतन व्यास