भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) की शेयर बाज़ार में लिस्टिंग एलआईसी के शेयर लेने वालों के लिए फायदेमंद नही रही है। एलआईसी के शेयर लिस्टिंग के बाद से कल तक अपने इश्यू प्राइस से 20 फीसदी तक नीचे गिर गए है। शेयरों के नीचे गिरने से एलआईसी का मार्केट कैप भी काफी नीचे आ गया है। एलआईसी का शेयर कल 753 रुपए तक गिर गया जबकि इश्यू प्राइस 949 रुपए था। एलआईसी का शेयर बाजार में लिस्टिंग के वक्त मार्केट कैप 5 लाख 70 हजार करोड़ रुपए था जो अब करीब 94 हजार करोड़ रुपए गिरकर 4 लाख 76 हजार करोड़ के पास पहुंच गया है। शेयर बाजार में लिस्टिंग के बाद से एलआईसी के शेयरों में ये सबसे बड़ी गिरावट है। शेयर बाजार के जानकारों के अनुसार एलआईसी का शेयर अभी और भी गिर सकता है। मार्केट के विशेषज्ञ एलआईसी के शेयर की प्राइस 700 रुपए तक गिरने की भविष्यवाणी कर रहे है।
मनोज रतन व्यास