भारत के पूर्वोत्तर राज्य विशेषकर असम और मणिपुर में कई दिनों से जारी बारिश की वजह से तबाही के हालात बने हुए हैं बाढ़ और भूस्खलन की घटनाएं भी सामने आ रही है। मणिपुर में बुधवार रात नोनी जिले के तुपुल रेलवे स्टेशन के पास हुए भूस्खलन की चपेट में 107 टेरिटोरियल आर्मी का कैंप आ गया। इस हादसे में 50 के आसपास जवान मिट्टी में दब गए।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब तक 7 जवानों के शव बाहर निकाले जा चुके हैं, जबकि 13 जवानों बाहर निकाल लिया गया। वहीं, 30-40 से ज्यादा अभी दबे हुए हैं। मणिपुर के मुख्यमंत्री बीरेन सिंह इसे लेकर एक इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है।