आज चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग राजस्थान ने पीजी पूर्ण कर चुके चिकित्सकों को नियुक्ति आदेश जारी किये जिनमें जिला अस्पताल नोखा में सात चिकित्सकों की।नियुक्ति हुई है । यह जानकारी नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने दी।
विधायक बिश्नोई ने बताया कि बजट 2021-22 में नोखा सीएचसी को जिला अस्पताल का दर्जा दिया गया था । तत्पश्चात् आवश्यक कार्यवाही पूर्ण होने के बाद नोखा सीएचसी को जिला अस्पताल का दर्जा मिल गया है।गत विधानसभा बजट सत्र में नोखा जिला अस्पताल में जिला अस्पताल स्तर के चिकित्सकों की नियुक्ति करने की मांग की थी और आज विभाग ने नोखा जिला अस्पताल में सात चिकित्सकों की नियुक्ति की है । जिनमें प्रसुति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ, पैथोलॉजी, शारीरिक चिकित्सा एवं पुनर्वास (पीएमआर), निवारक और सामाजिक चिकित्सा (पीएसएम), रेडियो डायगनोसिस, चर्म रोग विशेषज्ञ, सर्जरी के पदों पर नियुक्ति की है।
विधायक बिश्नोई ने बताया कि जिला अस्पताल भवन बनाने हेतु भारत सरकार के सहयोग से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत प्रोजेक्ट इम्प्लीमेंटेशन प्लान एनएचएम पीआईपी 2021-22 के तहत 38.73 करोड़ बजट स्वीकृत है । जिला अस्पताल हेतु जमीन संबंधी प्रक्रिया में जरूर समय लगा है अन्ततः जिला अस्पताल हेतु भूमि आंवटन हो गई है । अब ड्राइंग अप्रूवल की कार्यवाही चल रही है इसके होते ही हमारा प्रयास है कि जल्द से जल्द टैण्डर प्रक्रिया शुरू होकर काम शुरू हो और आगामी तीन वर्ष से कम समयावधि में इस नए जिला अस्पताल भवन को बनाकर स्वास्थ्य सेवायें प्रारंभ करने का प्रयास किया जाएगा।
विधायक बिश्नोई ने जिला अस्पताल नोखा में सात चिकित्सको की नियुक्ति करने के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री परसादीलाल मीणा व प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग का आभार जताया।