देश की राजनीति में एक बार फिर राजनैतिक उठापटक का दौर शुरू हो गया है। जहां पहले मध्य प्रदेश में सियासी उठापटक के बीच भाजपा ने अपनी सरकार बनेगी वही उसके बाद राजस्थान में भी सियासी घमासान देखने को मिला अब राष्ट्रपति चुनाव से पहले महाराष्ट्र में भी कुछ बड़ा होने का अनुमान लगाया जा रहा है।
मीडिया रिपोर्ट की माने तो महाराष्ट्र में शिवसेना के 35 विधायक बगावती मोड पर आ गए हैं। शिवसेना के कद्दावर नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री एकनाथ शिंदे ने बगावत कर दी है। बताया जा रहा है कि शिवनाथ शिंदे इस वक्त गुजरात के सूरत में अपने समर्थक विधायकों के साथ मौजूद है। इसके अलावा आज बड़ा राजनीतिक डेवलपमेंट या हुआ है कि जेपी नड्डा और अमित शाह ने भी आपस में मुलाकात की है। उधर महाराष्ट्र में शरद पवार और प्रफुल्ल पटेल ने भी मुलाकात कर महाराष्ट्र में चल रहे सियासी एक्शन पर नजर बनाई है।
शिवसेना की ओर से राज्यसभा सांसद संजय राउत ने आश्वस्त किया है कि महाराष्ट्र में सब कुछ सही है और उनकी सरकार को कोई खतरा नहीं है लेकिन महाराष्ट्र में चल रहे सियासी घमासान के बीच राजनीतिक विशेषज्ञ मान रहे हैं कि अब महाराष्ट्र में भी मध्य प्रदेश की तरह एकनाथ शिंदे ज्योतिरादित्य सिंधिया की राह पर चल सकते हैं।
महाराष्ट्र में चल रहे सियासी घमासान के बीच यह अनुमान लगाया जा रहा है कि जल्द ही महाराष्ट्र में भी भाजपा सरकार बना सकती है। मीडिया के अनुसार एकनाथ शिंदे 35 विधायकों के साथ नया दल बनाकर भाजपा में शामिल हो सकते हैं और महाराष्ट्र में भाजपा की सरकार बना सकते हैं। महाराष्ट्र की राजनीति के चाणक्य कहे जाने वाले शरद पवार भी महाराष्ट्र में चल रहे सियासी ड्रामे पर नजर बनाए हुए हैं साथ ही राजनीतिक विश्लेषक यह मान रहे हैं कि शरद पवार एकनाथ शिंदे के गेम को खत्म भी कर सकते हैं इससे पहले भी शरद पवार ने अपने भतीजे अजीत पवार के साथ बनी भाजपा की सरकार को 24 घंटे के भीतर गिरवा दी थी इस लिहाज से देखा जाए तो महाराष्ट्र में भाजपा को टक्कर देने के लिए शरद पवार महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।