महाराष्ट्र में चल रहे सियासी भूचाल के बीच आज शिवसेना के बागी विधायक बड़ा फैसला ले सकते हैं। शिवसेना के कद्दावर नेता एवं महाराष्ट्र सरकार में मंत्री एकनाथ शिंदे ने उद्धव सरकार को संकट में ला दिया है। एकनाथ शिंदे बागी विधायकों के साथ सूरत से गुवाहाटी पहुंच चुके हैं।
आज शिवसेना के मुखपत्र सामना में शिवसेना ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं सामना में लिखा है कि बीजेपी शिवसेना के विधायकों के साथ जबरदस्ती कर रहे हैं शिवसेना के इस आरोप के बीच एकनाथ शिंदे ने शिवसेना पर आरोप लगाते हुए कहा है कि शिवसेना हिंदुत्व के मुद्दे से भटक गई है इसके अलावा शिंदे ने 40 विधायकों के साथ होने का दावा किया है।
महाराष्ट्र में छाए सियासी संकट के बीच राजनीतिक गलियारों में अब यह चर्चा जोर पकड़ रही है कि क्या महाराष्ट्र में ऑपरेशन लोटस सफल हो पाएगा या नहीं क्योंकि जिस हिसाब से पहले गुजरात और अब गुजरात से आसाम महाराष्ट्र के विधायक पहुंच रहे हैं उस हिसाब से लग रहा है कि ऑपरेशन लोटस तेज गति से जारी है। अब से थोड़ी देर बाद एकनाथ शिंदे विधायकों के साथ बैठक करेंगे और माना जा रहा है इसके बाद महाराष्ट्र में छाए सियासी संकट के बीच कोई बड़ा फैसला हो सकता है।