राजस्थान में आगामी 10 जून को होने वाले 4 सीटों के राज्यसभा चुनाव के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चुनाव के 72 घण्टो पूर्व ही अंततः अपनी सियासी फील्डिंग जमा ही ली है। गहलोत ने राजस्थान के 200 में से 126 विधायक अपने पक्ष में कर लिए है, कांग्रेस के तीनों राज्यसभा उम्मीदवारो की जीत के लिए 123 वोटो की दरकार है। गहलोत सिर्फ हनुमान बेनीवाल की पार्टी के तीन विधायको को अपने पाले में नही ला सके,बेनीवाल ने ट्विटर पर सुभाष चंद्रा को वोट देने की सार्वजनिक घोषणा तक कर दी है। कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा ने हनुमान बेनीवाल को भाजपा की बी टीम कहा है। गहलोत ने कांग्रेस के नाराज विधायकों, बसपा और बीटीपी के विधायकों के साथ निर्दलीय विधायकों सब को चुनाव से पहले राजी कर काफी हद तक डैमेज कंट्रोल कर लिया है।
मनोज रतन व्यास