राजस्थान के उदयपुर में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित हुए नव संकल्प शिविर में एक व्यक्ति एक पद के फॉर्मूले और लगातार एक पद पर 5 साल रहने और लगातार एक पद पर दो बार नियुक्त नहीं होने के लिए फैसले पर अब अमल होता दिखाई दे रहा है।
राजस्थान के उदयपुर में चल रही कांग्रेस कार्यकर्ता, पदाधिकारी कार्यशाला के दौरान पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने उदयपुर में आयोजित हुए नव संकल्प शिविर के दौरान हुए इस फैसले को राजस्थान से शुरू होने की बात कही। इसी के चलते राजस्थान के लगभग 1 दर्जन पदाधिकारियों ने इस्तीफे दिए हैं जिसमें बीकानेर से मंत्री गोविंद राम मेघवाल, प्रदेश सचिव जियाउर रहमान एवं शहर जिला अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने अपने इस्तीफे पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा को सौंप दिए हैं हालांकि यह इस्तीफे स्वीकार होते हैं या नहीं इसका फैसला एआईसीसी करेगी। राजस्थान प्रदेश प्रभारी अजय माकन इन इस्तीफो पर फैसला लेंगे।