उदयपुर में कल हुई घटना के बाद पूरे देश में गुस्से का माहौल है। कल हुई घटना के बाद आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की। इस संबंध में मुख्यमंत्री गहलोत ने ट्वीट कर बताया कि,”उदयपुर की घटना पर आज उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि प्रारम्भिक जांच में सामने आया कि घटना प्रथम दृष्टया आतंक फैलाने के उद्देश्य से की गई है। दोनों आरोपियों के दूसरे देशों में भी संपर्क होने की जानकारी सामने आई है।
इस घटना में मुकदमा UAPA के तहत दर्ज किया गया है इसलिए अब आगे की जांच NIA द्वारा की जाएगी जिसमें राजस्थान ATS पूर्ण सहयोग करेगी। पुलिस एवं प्रशासन पूरे राज्य में कानून व्यवस्था सुनिश्चित करें एवं उपद्रव करने के प्रयासों पर सख्ती से कार्रवाई करें।
वर्तमान हालात को देखते हुए पुन:अपील करता हूं कि सभी पक्ष शांति बनाए रखें।”