आज राजस्थान में हुए राज्यसभा चुनाव का परिणाम आ गया है। राजस्थान में 4 राज्यसभा सीट के लिए मतदान हुए इसमें 5 उम्मीदवार मैदान में थे। राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस की ओर से रणदीप सुरजेवाला मुकुल वासनिक और प्रमोद तिवारी मैदान में थे और यह तीनों ही उम्मीदवार चुनाव जीत गए। वहीं बीजेपी की ओर से घनश्याम तिवारी चुनाव मैदान में थे और वो भी चुनाव जीत गए लेकिन बीजेपी समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी सुभाष चंद्र चुनाव हार गए।
राज्यसभा चुनाव के परिणाम को देखते हुए एक बार फिर अशोक गहलोत के पॉलिटिकल मैनेजमेंट की चर्चा सियासी गदियारा में होने लगी है। राजनीतिक विश्लेषक गहलोत के पॉलिटिकल मैनेजमेंट को जादूगरी का नाम भी दे रहे हैं। इसलिए अब यह कहा जा सकता है कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत वाकई राजनीति के जादूगर है।