राजस्थान में जैसे-जैसे राज्यसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे वैसे सियासी उलटफेर हो रहे हैं। राजनीति के जादूगर कहे जाने वाले अशोक गहलोत आज जहां उदयपुर दौरे पर है वही पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट आज दिल्ली गए हैं। जहां एक और कांग्रेस अपने तीन प्रत्याशियों के साथ मैदान में है वही बीजेपी अपने एक प्रत्याशी और एक समर्थित प्रत्याशी के साथ मैदान में है।
इन सबके बीच कांग्रेस के लिए निर्दलीय और बसपा से कांग्रेस में आए विधायक परेशानी का सबब बन रहे हैं साथ ही कांग्रेस के कुछ विधायक भी कांग्रेस के लिए सिरदर्द बने हुए हैं। कांग्रेस के विधायकों को उदयपुर में बाड़ेबंदी में रखा गया है कांग्रेस की इस बाड़ेबंदी में लगभग 1 दर्जन से अधिक विधायक नहीं पहुंचे हैं।
इन सबके बीच आज बसपा ने अपने विधायकों के लिए व्हिप जारी कर कहां है कि उन्हें निर्दलीय प्रत्याशी को मतदान करना है। अगर बसपा विधायक इस व्हिप को मानते हैं तो कांग्रेस के लिए मुश्किलें बढ़ जाएगी।कांग्रेस विधायक गिर्राज मलिंगा अपने बयानों से कांग्रेस को चिंता में डाल रहे हैं।
कुल मिलाकर राज्यसभा चुनाव को लेकर राजस्थान में कांग्रेस को अपने तीन उम्मीदवारों को राज्यसभा तक पहुंचाना फिलहाल मुश्किल नजर आ रहा है लेकिन राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि जादूगर गहलोत ऐंन वक्त पर परिणाम बदल सकते हैं।