उत्तराखंड में इस साल हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पर दांव लगाया था,सत्ता में तो भाजपा की वापसी हो गई,लेकिन धामी स्वयं खटीमा सीट से चुनाव हार गए थे।
हार के बाद भाजपा हाईकमान ने धामी पर ही विश्वास जताते हुए धामी को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिला दी। 5 साल तक मुख्यमंत्री रहने के लिए धामी को शपथ लेने के 6 महीनों के भीतर विधायक बनना जरूरी था और इसलिए ही उत्तराखंड की चंपावत सीट पर उपचुनाव हुआ,जहाँ धामी की किस्मत दाँव पर लगी थी। आज चंपावत उपचुनाव का परिणाम आ गया है। धामी ने कांग्रेस के प्रत्याशी निर्मल गहतोड़ी को रिकॉर्ड 54121 मतों से हरा दिया है और अब धामी के मुख्यमंत्री कार्यकाल पर संकट के बादल छंट गए है।
मनोज रतन व्यास