आपणी हथाई न्यूज,बीकानेर संभाग से एक बड़ी खबर सामने आई है जिसमें बताया जा रहा है कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई को सामरिक गतिविधियों की सूचना देने के आरोप में 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बताया गया कि यह तीनों जासूस हनुमानगढ़, गंगानगर और चूरु जिले से है। एडीजी इंटेलीजेंस की गिरफ्त में आए हनुमानगढ़ निवासी अब्दुल सत्तार जो कि लगातार 2010 से पाकिस्तान की यात्रा भी कर रहा था। पूछताछ में ये भी पता चला कि सामरिक सूचनाएं भेजने की एवज में पाकिस्तानी हैंडलर से मोटी धनराशि भी मिलती थी। वही पाकिस्तान के गुप्तचर एजेंटों से मुलाकात की बात सामने आई है। वहीं दूसरी ओर खुफिया एजेंसी ने सूरतगढ़ निवासी नितिन यादव को भी गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार यादव छावनी क्षेत्र में फल सब्जी आदि की सप्लाई का काम करता है । और प्रतिबंधित क्षेत्र में उसका निरंतर आना-जाना रहता है। यादव से हुई पूछताछ में यादव ने स्वीकार किया कि उसने पाकिस्तानी महिला एजेंट ने हनी ट्रैप में फंसाकर सामरिक महत्व की सूचनाएं साझा की और धनराशि भी लेने की बात स्वीकारी।
इस मामले का तीसरा आरोपी राम सिंह निवासी बाड़मेर है जो वर्तमान में रतनगढ़(चुरू) स्थित विकास ट्रेडर्स नाम की फैक्ट्री में काम करता है जो निरंतर पाकिस्तान की एजेंसी के संपर्क में था। रतनगढ़, चूरू में रह रहा है, पाकिस्तानी खुफिया ऐजेन्सी के साथ सोशल मीडिया के माध्यम से सम्पर्क में था। ये तीनों पाकिस्तानी खुफिया ऐजेन्सियों को सामरिक महत्व की संवेदनशील सूचनाएं उपलब्ध करवा रहे थे। इस काम के बदले पाकिस्तानी हैण्डलर से वे धनराशि भी प्राप्त कर रहे थे।
पूछताछ में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर आउटपोस्ट व सामरिक महत्व की फोटो वीडियो और सूचनाएं एजेंसी को भेज कर पैसे प्राप्त करने की बात स्वीकार किया। एडीजी इंटेलिजेंस ने बताया कि 25 से 28 जून तक हनुमानगढ़ गंगानगर और चूरु जिलों में ऑपरेशन चलाया गया इस दौरान जयपुर की विशेष टीम और सीआईडी गंगानगर द्वारा 23 संदिग्ध लोगों से संयुक्त पूछताछ की गई।