राजस्थान में पिछले दो साल से छात्रसंघ चुनाव नहीं हो रहे थे।2020 से कोरोना के चलते राज्यपाल के द्वारा गठित टास्क फोर्स ने चुनाव नहीं कराने के सुझाव दिए थे। छात्रसंघ चुनाव को लेकर एनएसयूआई और एबीवीपी दोनों ही छात्र संगठन चुनाव करवाने के लिए आंदोलनरत थे।
22 जुलाई को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर छात्रसंघ चुनाव करवाने को लेकर छात्रों को आश्वस्त किया। अब छात्रसंघ चुनाव को लेकर तारीखों का ऐलान हो गया है राजस्थान में अब छात्रसंघ चुनाव 26 अगस्त को होंगे और मतगणना 27 अगस्त को होगी।