बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री, भारत के पूर्व रेलमंत्री और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का स्वास्थ्य लगातार गिर रहा है। लालू यादव की बॉडी ने मूवमेंट करना ही बंद कर दिया है। लालू यादव को अपने पटना स्थित घर में गिरने के बाद पटना के पारस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। लालू के बेटे तेजस्वी यादव के अनुसार पटना के घर मे गिरने के कारण पिताजी के शरीर में तीन जगह फ्रेक्चर आया है। स्वास्थ्य बिगड़ने के कारण लालू यादव को पटना से दिल्ली एम्स शिफ्ट किया गया है। लालू के बेटे तेजस्वी जल्द सुधार न होने की स्थिति में लालू यादव को सिंगापुर ले जाने के विकल्प पर भी विचार कर रहे है। लालू के स्वास्थ्य के बारे में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तेजस्वी यादव से बात भी की है। हॉस्पिटल जाकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी लालू यादव के स्वास्थ्य की ताजा अपडेट प्राप्त की थी। लालू यादव की जल्द ही लीवर और किडनी ट्रांसप्लांट होना था,लेकिन खराब स्वास्थ्य के कारण ट्रांसप्लांट को टालना पड़ा था। अब घर मे गिरने के कारण लालू यादव का स्वास्थ्य दिनोदिन गिरता जा रहा है और उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।
मनोज रतन व्यास