आपणी हथाई न्यूज,शुक्रवार की देर रात बीकानेर पीबीएम अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में डॉक्टर्स, नर्सिंग कर्मियों और पुलिसकर्मियों के बीच कहासुनी होने के बाद डॉक्टर और नर्सिंग कर्मियों ने रात 1 बजे कार्य का बहिष्कार कर दिया। इस दौरान इलाज के लिए आए मरीज तड़पते रहे और डॉक्टरों से परिजनों ने इलाज की गुहार तक लगाए लेकिन किसी भी डॉक्टर ने उस दौरान इलाज नहीं किया। करीब 1 घंटे तक चली इस हठधर्मिता के बाद ट्रॉमासेंटर के सी.एम.ओ डॉ अश्विन जांगिड़ ने डॉक्टर से समझाइश कर उन्हें वापस काम पर लौट आया।
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर रात को 1 बजे बीछवाल पुलिस एक घायल को लेकर ट्रॉमा सेंटर पहुंची थी। उस समय ट्रॉमा सेंटर में पहले से ही मरीजों की काफी भीड़ थी, पुलिसकर्मियों ने लाए गए घायल का इलाज पहले कहने की बात डॉक्टरों से की। इस कारण दोनों के बीच कहासुनी हो गई इसके चलते वहां मौजूद सर्जन के डॉक्टर मरीजों का इलाज बीच में छोड़कर ही ट्रॉमा सेंटर से बाहर चले गए । मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने इस घटना का वीडियो अपने मोबाइल में बना लिया और सोशल मीडिया पर शेयर करने लगे ।सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो के बाद डॉक्टरों और पुलिसकर्मियों के बीच सुलह हुई जिसके बाद डॉक्टर ने वापस मरीजों का इलाज करना शुरू किया।