आपणी हथाई न्यूज,कोविड के कारण सिविल सेवा परीक्षा (IAS) में आयु और प्रयासों के विषय मे भारत सरकार ने अपनी राय स्पष्ट कर दी है। भारत सरकार के कार्मिक राज्य मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह के अनुसार कई अभ्यर्थियों ने कोरोना के कारण सिविल सेवा परीक्षा की आयु में छूट और प्रयासों( अटेम्ट) की सीमा बढाने हेतु कोर्ट में याचिका दायर की थी,लेकिन सरकार न तो आयु सीमा बढ़ाने के पक्ष में है और न ही प्रयासों की लिमिट को एक्सटेंड करने के मूड में है।
डॉ सिंह ने कहा कि ऐसा करना व्यवहारिक रूप से ठीक नही होगा। ध्यान रहे सिविल सेवा के लिए अधिकतम उम्र 32 साल है, आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट मिलती है। अभ्यर्थी कोविड के दो साल बर्बाद होने के कारण 2 साल की छूट चाह रहे थे,लेकिन भारत सरकार ने ऐसा करने से साफ इंकार कर दिया है। सिविल सेवा के लिए कोई अभ्यर्थी 6 बार अधिकतम परीक्षा दे सकता है, बेरोजगार युवाओं द्वारा इसमें भी छूट की मांग हो रही थी,लेकिन भारत सरकार ने इस विषय पर विचार करने से ही इंकार कर दिया है। डॉ सिंह ने कहा है कि IAS और इनसे जुड़ी परीक्षाओ में तो कोई छूट नही दी जाएगी लेकिन SSC की सभी परीक्षाओ में कोविड के कारण हुई देरी को ध्यान में रखते हुए छूट दी जा रही है।
मनोज रतन व्यास