राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष श्री गोपाल कृष्ण व्यास ने शुक्रवार को राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र न. 1 (अणचाबाई अस्पताल), कोटगेट गंगाशहर और देशनोक पुलिस थाने के अलावा देशनोक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया।
मानवाधिकार आयोग अध्यक्ष ने अणचाबाई अस्पताल में दवाइयों की उपलब्धता, जांच की स्थिति, चिकित्सकों एवं नर्सिंग स्टाफ की उपस्थिति एवं साफ-सफाई सहित विभिन्न व्यवस्थाएं देखीं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार अस्पताल में आने वाले मरीजों को बेहतर सेवाएं मिलें, यह सुनिश्चित किया जाए। इस दौरान उन्होंने मरीजों से व्यवस्था सम्बन्धित फीडबैक भी लिया।
मानवाधिकार आयोग अध्यक्ष ने तीनों थानों में बने महिला और पुरुष बैरकों का निरीक्षण किया तथा निर्देश दिए कि बैरक में शौचालय अवश्य बनाया जाए। उन्होंने कहा कि इस सम्बन्ध में पुलिस महानिदेशक को भी पत्र लिखा जाएगा। साथ ही मानवाधिकार से संबंधित पोस्टर लगाए जाने के निर्देश दिए।
सीएचसी की अव्यवस्थाओं पर जताई नाराजगी
मानवाधिकार आयोग अध्यक्ष ने देशनोक स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की अव्यवस्थाओं पर नाराजगी जताई। निरीक्षण के दौरान 8 में से 6 चिकित्सक अनुपस्थित मिले, जिसे गंभीरता से लेते हुए उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को मौके से ही दूरभाष पर निर्देश दिए कि व्यवस्थाओं में सुधार किया जाए। उन्होंने कहा कि चिकित्सा मंत्री से भी इस सम्बन्ध में बात की जाएगी। अस्पताल में चिकित्सकों की बेवजह अनुपस्थित को सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने नायब तहसीलदार रमेश सिंह को अस्पताल का नियमित पर्यवेक्षण करने के निर्देश दिए। अस्पताल की सफाई व्यवस्था पर भी असंतोष जताया।
इस दौरान उपखण्ड अधिकारी अशोक कुमार बिश्नोई, कोटगेट थानाधिकारी मनोज माचरा, गंगाशहर थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह राठौड, देशनोक थानाधिकारी संजय सिंह, देशनोक सीएचसी चिकित्सक डाॅ. परीक्षित बिश्नोई, अणचाबाई अस्पताल के प्रभारी डाॅ. मुकेश जनागल मौजूद रहे।
करणी माता मन्दिर में किए दर्शन
राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण व्यास ने देशनोक स्थित करणीमाता मन्दिर में दर्शन किए तथा शांति और भाईचारे की कामना की। इस दौरान मन्दिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने उन्हें साहित्य भेंट किया।
विप्र फाउन्डेशन ने किया अभिनन्दन
राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष का विप्र फाउन्डेशन की देशनोक इकाई द्वारा देशनोक में अभिनन्दन किया गया। इस दौरान विप्र फाउंडेशन की देशनोक इकाई के अध्यक्ष कैलाचन्द उपाध्याय,सचिव किसन गोपाल जोशी और पार्षद चण्डी दान ने शाॅल और दुपट्टा ओढाकर आयोग अध्यक्ष का अभिनन्दन किया।