जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल के निर्देश पर जिले के सभी सरकारी एवं निजी स्कूलों में शक्ति अभियान के तहत ‘गुड टच-बैड टच’ और ‘माहवारी स्वच्छता प्रबंधन’ विषय पर कार्यशालाएं आयोजित की जा रही है इसी श्रृंखला में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, भोलासर में शक्ति अभियान के तहत ‘गुड टच-बैड टच’ और ‘माहवारी स्वच्छता प्रबंधन’ विषय पर कार्यशाला आयोजित की गई जिसमें विद्यालय की छात्राओं शिक्षिकाओं एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य नरेश पोपली के निर्देशन में हुई इस कार्यशाला में वरिष्ठ अध्यापिका सुधा सांखला ने माहवारी स्वच्छता एवं चंचल देवी और उमेश बोहरा ने ‘गुड टच बैड टच’ विषय पर छात्राओं के साथ वार्तालाप किया। विद्यालय प्रधानाचार्य नरेश पोपली ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र की विद्यालय में इस तरह के नवाचार से छात्राओं को बहुत लाभ मिलेगा। विद्यालय की अध्यापिका सुधा सांखला ने बताया कि इस तरीके के कार्यक्रम से छात्राओं में आत्मा विश्वास की बढ़ोतरी होती है। वही उमेश बोहरा ने बताया कि भोलासर विद्यालय में ऐसे कार्यक्रम लगातार जारी रहेंगे।