लखासर पटवार मण्डल को नवीन उप तहसील सूडसर में शामिल किए जाने का विरोध जारी है।आज श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के युवा नेता मांगीलाल गोदारा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने जिला मुख्यालय पर कलेक्टर से भेंट कर लखासर पटवार मण्डल (लखासर, समन्दसर बिंझासर,लोडेरा व मानकरासर) को सूडसर उपतहसील में शामिल नहीं करने बाबत ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया की लखासर पटवार मंडल के निवासियों को राजकीय कार्य हेतु सूडसर उप तहसील जाना पड़ रहा है जो की अधिक दूरी और आवागमन के साधनों का अभाव के कारण ग्रामीण वासियों को काफी असुविधा व दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
राज्य सरकार ने स्थानीय स्तर पर राजस्व कार्यों के निस्तारण में सुगमता के लिए हाल ही में बीकानेर क्षेत्र को तीन उप तहसील नवीन सर्जित की हैं परंतु अतिरिक्त स्थानीय विश्लेषण किए बिना कई मंडलों को खानापूर्ति कर उप तहसीलों में शामिल कर दिया गया है इसी क्रम में सूडसर को उपतहसील के रूप में गठन करने के साथ ही विरोध प्रारंभ हो गया है। डूंगर महाविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष और क्षेत्र के युवानेता मांगीलाल गोदारा ने कहा कि जन भावनाओं के विपरीत इन गांवों को नवीन उप तहसील में समिल्लित किया जा रहा है।अन्य सभी विभागों के कार्यालय श्रीडूंगरगढ़ में ही स्थित हैं। ग्रामीणों को अपने कार्यों के लिए श्रीडूंगरगढ़ आना होता है लेकिन तहसील कार्यों के लिए उप तहसील एस सूडसर जाने पर ग्रामीण को आर्थिक नुकसान और परेशानी हो रही है। इन गांवों को उप तहसील में शामिल करने से क्षेत्र के ग्रामीणों में काफी रोष है । ज्ञापन में मांग की गई की प्रशासनिक ढांचे पड़ताल और जांच के आधार पर न्यायोचित प्रक्रिया कर इस मंडल के गांवों को श्री डूंगरगढ़ तहसील में यथावत रखें।