संसद सदस्य सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य लक्ष्मण मोदी ने आज संभागीय आयुक्त डॉ नीरज के पवन से मुलाकात की एवम् टैक्सी चालक द्वारा स्कूली छात्रा को गलत रास्ते पर ले जाने जैसी घटनाओं पर अपनी चिन्ता प्रकट की । मोदी ने बताया की बहुत बार टैक्सी द्वारा टक्कर मारकर भाग जाना एवम् टैक्सी मे भुला सामान नहीं मिलना, अराजक तत्वो द्वारा वारदात के बाद सड़क पर चलती हुई टैक्सी मे बैठकर निकल जाना आदि घटनाएं होती है। हालांकि कई बार टैक्सी चालक भी भूले हुए सामान को मालिक तक पहुंच कर लौटाने के उदाहरण मिलते हैं।
इन वारदातों का मुख्य कारण है कि इन घटनाओं के बाद ना तो प्रत्यक्षदर्शी वाहन के नम्बर याद रख सकते, ना ही पीडित पक्ष। हजारों टैक्सियां एक सी होने के कारण CCTV फुटेज से तलाश करना मुश्किल होता है क्योंकि उनमें भी इनके नम्बर स्पष्ट दिखाई नहीं देते नही दिखते।
मोदी ने सुझाव दिया कि इसकी रोकथाम के लिए बीकानेर पुलिस को बीकानेर ओर उसके आसपास चलने वाली टैक्सियों को चार डिजिट के न्युमैरीक नम्बर दिये जाये ओर इन नम्बरों को टैक्सी के बाहर दोनों तरफ एवम् टैक्सी के अन्दर उस जगह जहां सवारी आसानी से पढ सके,लिखना अनिवार्य करे । चार डिजिट मे होने के कारण याद रखना भी सुविधाजनक रहता है एवम् पुलिस द्वारा उनका रिकार्ड रखा जाए। संभागीय आयुक्त को सुझाव काफी सकारात्मक लगा ।उन्होंने ARTO एवम् पुलिस विभाग को इस पर निर्णय लेने हेतु निर्देश दिये।