आपणी हथाई न्यूज,आचार्य श्री सांगिदास यशोदा मैया शिक्षा एवं शोध सोसायटी द्वारा प्रोफ़ेसर अशोकआचार्य की पंचम पुण्यतिथि पर संस्था कार्यालय पर बीकानेर जागृत महिला संस्थान द्वारा एक श्रद्धांजलि सभा और गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसका विषय महिला शिक्षा एवं सशक्तिकरण रखा गया ।
गोष्ठी में बोलते हुए समाज सेविका पूर्व पार्षद कुसुम आचार्य ने कहा कि प्रोफेसर अशोक आचार्य सदैव महिला सशक्तिकरण एवं महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरणादाई व्यक्तित्व के रूप में सदैव याद किए जाएंगे उनका मानना था कि एक महिला कई लोगों जीवन में एक प्रेरणा के रूप में कार्य करती है अतः महिलाओं को भी वही मान सम्मान दिया जाना चाहिए जिससे उनका मनोबल बड़े और वह समाज में एक महिलाएं भी नई प्रेरणा के रूप में कार्य कार्य कर एक प्रेरणादाई व्यक्तित्व बने ।
इसी क्रम में गोष्ठी बोलते हुए शिक्षिका विनीता ने प्रोफ़ेसर अशोक आचार्य को याद करते हुए कहा कि वह सदैव नारी शक्ति को आगे बढ़ाने एवं दहेज प्रथा के खिलाफ एक उदाहरण के रूप में याद किए जाएंगे उनका मानना था कि एक शिक्षित महिला एक परिवार को ही नहीं बल्कि समाज को नई दिशा देती है।
इसी क्रम में बोलते हुए श्रीमती रामेश्वरी चौधरी ने कहा कि प्रोफेसर अशोक आचार्य के बारे में जितना भी सुना जिससे यही प्रतीत होता है कि उनको सदैव सकारात्मक और ऊर्जावान व्यक्तित्व के रूप में याद किया जाएगा ऐसे व्यक्तित्व जो महिला सशक्तिकरण पर सदैव महिलाओं की मजबूती के लिए अच्छी सोच रखने वाले वाले हो उन्हें बीकानेर जागृत महिला संस्थान नमन करती है।
इसी क्रम में बोलते हुए नूपुर दत्ता ने कहा कि प्रोफेसर अशोक आचार्य की स्मृति में महिला जागृत संस्थान द्वारा भविष्य में भी महिला सशक्तिकरण के लिए आयोजन किए जाएंगे और उनके कार्यों को और विचारों को आमजन के बीच ले जाकर उन को सच्ची श्रद्धांजलि दी जाएगी
कार्यक्रम के अंत मे रामेश्वरी चौधरी ने सभी उपस्थित जनो एवम ऑनलाइन उपस्तिथ हुवे शान्ति पुरोहित,अधिवक्ता सुधा,विनीता आचार्य, ,नूपुर दता,अंशु सिंधी,निहारीका पटेल,खुशबू सुथार, आशा माथुर, सीमा माथुर, आरती जोशी, मंजू जोशी, रेखा व्यास,शाइन बागबान,अप्सरा बनो,मंजुलता,अंजू उपाध्याय,अंजलि खत्री आदि का आभार व्यक्त किया।
शहर जिला कांग्रेस ने भी किया याद
शहर जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा आज वरिष्ठ कांग्रेसी समाजसेवी एवं शिक्षाविद प्रोफ़ेसर अशोक जी आचार्य की पंचम पुण्यतिथि पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन शहर कांग्रेस द्वारा किया गया।
श्रद्धांजलि सभा में बोलते हुए शहर कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने कहा कि प्रोफेसर आचार्य एक आम कार्यकर्ता से लेकर वरिष्ठ कांग्रेसियों तक उनके व्यवहार के अनुरूप अपने आप को ढाल लेते थे एवं सत्य के मार्ग पर कभी भी पीछे नहीं होते थे उनके द्वारा हर वर्ग हर समाज के लिए कार्य किए गए।
श्रद्धांजलि सभा में बोलते हुए प्रदेश सचिव जियाउर रहमान ने कहा कि प्रोफेसर अशोक आचार्य सदैव सकारात्मक और कर्मठता के साथ कार्य करते थे एवं युवाओं में हमेशा आगे बढ़ने के लिए आगे बढ़ने के लिए राह दिखाते थे प्रोफ़ेसर अशोक आचार्य ने सदैव संघर्ष ही जीवन को माना ।
इसी क्रम में बोलते हुए शहर कांग्रेस महासचिव एवम महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के जिला संयोजक संजय आचार्य ने प्रोफेसर अशोक आचार्य को याद याद करते हुए कहा कि खेतेश्वर आचार्य कभी भी अन्याय के साथ खड़े नहीं होते थे उनके लिए वसुदेव कुटुंबकम की बात ही मान्य थी वह सदैव आपसी भाईचारे की एवं युवाओं के विकास की बात करते थे प्रोफ़ेसर अशोक आचार्य विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी रहे एवं बीकानेर के विकास के लिए कई तरह के संघर्ष किए जो कि सर्वविदित है
कार्यक्रम मे शहर कांग्रेस कमेटी की तरफ से श्रद्धांजलि सभा में मनोज किराडू ,शिव गहलोत,मुमताज़ शेख राजस्थान यूथ क्लब के मनोज चौधरी, महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति से कोलायत ब्लॉक समन्वय संतोष व्यास ,लूणकरणसर ब्लॉक समन्वयक सागर चावला, ताराचंद जोशी , शायर इरशाद , युवरांश, अनिमेष, तन्मय आदि ने पुष्पांजलि अर्पित की
यह कार्यक्रम भी हुए
आज स्व. प्रो. अशोक जी आचार्य की पंचम पुण्यतिथि के उपलक्ष्य पर दाऊ जी फाउंडेशन द्वारा गोचर भूमि मे गायो को चारा डलवाया गया तथा साथ ही श्रद्धांजली सभा रखी गई जिसमे सभी सदस्यो ने श्रद्धांजली अर्पित की, जिसमे फाउंडेशन के मोहित आचार्य ने बताया कि प्रो. साहब हमेशा युवाओ के हित की बात तथा युवाओ को हर क्षेत्र मे समर्थन किया करते थे, इसी के साथ हरिगोपाल पुरोहित ने बताया कि हमे भी उनके आदर्शो पर चल कर समाज को नए आयाम देने चाहिए इसी क्रम मे श्रद्धांजली सभा मे फाउंडेशन के अंकित आचार्य, वीरेंद्र रंगा, अंकित पुरोहित, विजय अग्रवाल, जयंत भादाणी, लोकेश जैन, आशीष रंगा आदि उपस्थित रहे।
आज स्व. प्रो. अशोक जी आचार्य की पंचम पुण्यतिथि पर बीकानेर युवा जग्रित संस्थान द्वारा उनके छाया चित्र ओर पुष्पांजलि अर्पित कर सामाजिक चेतना में युवाओं का योगदान नामक विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसने संस्थान के मोहित दैया ने कहां की प्रो. अशोक आचार्य सदैव परपीडा को दूर करने के लिए संघर्षरत रहे वे सदेव युवाओं को सामाजिक कुरीतियो को दूर करने एवं इंसान को इंसान समझने की बात कहते थे
गोष्ठी में बोलते हए नवनीत अशोक आचार्य ने कहाँ की प्रो.अशोक आचार्य ने सदेव युवा वर्ग को हमेशा देश की शान कह्ते थे उनका कहना था कि जब युवा शिक्षित एवं मानसिक रूप से मज़बूत होगा वो ही सही मायने में देश के एवं स्वयं के विकास के लिए तैयार होगा
मनीष दैया ने कहाँ की वे सदेव कहते थे की अपने माता पिता एवं गुरु का दिल से सम्मान करना ही सफलता की एकमात्र कुंजी है
गोष्ठी में मुकुल दैया , रक्षित सिंह , तरुण,लकी सोलंकी, मेघराज, जेरी टाँक, रोहित दैया , अनिल राठोर, उमाशंकर , श्रीराम अग्रवाल आदि युवाओं ने उनके जीवन से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने का संकल्प लिया
गोष्ठी के बाद हरोलाई रोड ओर स्तिथ नटराज पार्क में पोधारोपण का कार्यक्रम किया गया