आपणी हथाई न्यूज, बीकानेर जैसे शहर में कल आईजी ओमप्रकाश के निर्देशन में नकली नोट बनाने और प्रदेश सहित अन्य राज्यों में इसकी डिलीवरी करने वाले 6 लोगों को पौने दो करोड़ के नकली नोटों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस इसे प्रदेश स्तर की सबसे बड़ी कार्रवाई मानकर चल रही है। बीकानेर जैसे छोटे शहर में अगर यह गोरख-धंधा चल रहा था तो बड़े शहरों के हालात क्या होंगें। जबकि सरकारों का दम नही फूलता ये कहते हुए की नोटबन्दी के बाद नकली नोटों का व्यापार लगभग बन्द सा हो गया हैं ।
बरहाल बीकानेर की जेएनवीसी पुलिस को एसओजी से इनपुट मिलने के बाद इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया और बीकानेर नोखा और लूणकरणसर में छापेमारी की गई। अब तक इस मामलें में पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया जिनसे पौने दो करोड़ रुपयों के नकली नोटों के साथ, उच्च क्वालिटी का कागज, प्रिंटर मशीन स्याही भी बरामद हुई है। फिलहाल पुलिस ने इस मामलें को लेकर नौ अलग अलग टीमें बनाई है और इस मामलें से जुड़े अन्य लोगों की धरपकड़ की कोशिश में है।
पकड़ें गए आरोपी में से 3 बीकानेर और 3 नोखा क्षेत्र के है। बताया यह भी जा रहा है कि लूणकरणसर में छापेमारी के दौरान एक युवक को दबोचने की कोशिश की गई लेकिन वह युवक अपने घर नही मिला। बीकानेर के जेनवीसी और कोटगेट क्षेत्र में भी छापेमारी की गई थी। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि 2 हजार और 5 सौ के नकली नोट किन राज्यों में सप्लाई होते थे साथ ही इस गिरोह से जुड़े लोग कौन है।