आपणी हथाई न्यूज,कॉमेडियन कपिल शर्मा पर अमेरिका में एक मुकदमा दायर हो गया है। इन दिनों कपिल स्वयं अपनी टीम के साथ अमेरिका के अलग-अलग शहरों में परफॉर्म कर रहे है। कपिल पर केस अमित जेटली नाम के शख्स ने किया है। जेटली की कम्पनी साईं यूएसए ने कपिल शर्मा को 2015 में अमेरिका में 6 शोज के लिए अनुबंधित किया था,कपिल ने 2015 में 6 में से 5 शोज ही किए थे। एक शो के न होने की वजह से जेटली की कम्पनी को आर्थिक नुकसान हुआ था। कपिल शर्मा ने नुकसान की भरपाई के लिए हामी भी भरी थी लेकिन आज तक कपिल ने जेटली की कम्पनी को कोई पेमेंट नही किया है,इसलिए आउट ऑफ कोर्ट सेटलमेंट के अनेक प्रयास करने के बाद भी जब जेटली को कपिल शर्मा ने कोई भुगतान नही किया तो जेटली ने कपिल शर्मा पर “ब्रीच ऑफ कॉन्ट्रैक्ट” का केस कर दिया है। मामले की सुनवाई अमेरिका की न्यूयार्क कोर्ट में पेंडिंग है, कपिल शर्मा ने अब तक अमित जेटली के आरोपों का कोई जवाब नही दिया है।
मनोज रतन व्यास