आपणी हथाई न्यूज,जब इन दिनों ईशनिंदा के नाम पर देश में माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। नूपुर शर्मा की कथित विवादित टिप्पणी को समर्थन देने के कारण राजस्थान के उदयपुर और महाराष्ट्र के अमरावती में दो बर्बर हत्याकांड तक हो चुके है, ऐसे संवेदनशील माहौल में एक फ़िल्म में माँ काली को सिगरेट फूँकते हुए दिखाया जाना कहाँ तक सही है। माँ काली को फिल्मकार लीना मनीमेकली की डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म के पोस्टर में सिगरेट पीते हुए दिखाया गया है। फिल्मकार ने किस सन्दर्भ में माँ काली को धूम्रपान पान करते दिखाया है, ये तो पता नही चल पाया है, लेकिन सोशल मीडिया पर फ़िल्म के पोस्टर और दृश्यों का जबरदस्त विरोध हो रहा है। एक ट्विटर यूजर का कहना है कि फ़िल्म में माँ काली को LGBTQ + (समलैंगिक) समुदाय के ध्वजवाहक के रूप में दिखाया है, इसलिए माँ काली को सिगरेट पीते हुए दिखाया गया है।
मनोज रतन व्यास