आपणी हथाई न्यूज,ट्रैफिक पुलिस की जीप की टक्कर से रात 11 बजे के करीब फूड डिलीवरी का काम करने वाला युवक घायल हो गया। मिली जानकारी के अनुसार यह घटना मेजर पूर्ण सिंह सर्किल के पास रात 11 बजे के करीब की है।
पवन पड़िहार निवासी पवनपुरी यह युवक रात को काम खत्म करने के बाद घर जा रहा था। रास्ते में मेजर पूर्णसिंह सर्किल के पास यातायात पुलिस की और बाइक के बीच टक्कर हो गई। टक्कर लगने के बाद पवन नीचे गिरा तो गाड़ी उसके पैर के ऊपर से निकल गई। पुलिस ने उसे तत्काल पीबीएम हॉस्पिटल के ट्रोमा सेंटर पहुंचाया। सूचना मिलने पर होम डिलिवरी सप्लाई का काम करने वाले नितेष गोयल साथियों के साथ पहुंचे। वहां उनकी मौजूद पुलिस से कहासुनी हो गई। लोगों ने एक पुलिसकर्मी पर शराब के नशे में होने का आरोप लगाया और गाड़ी को घेर लिया। कुछ ही देर में सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। लोग
पुलिसकर्मियों के मेडिकल मुआयना की मांग करते रहे,लेकिन सदर पुलिस टालमटोल करती नजर आई ।
इसी के बीच गाड़ी में सवार दोनों पुलिसकर्मी वहां से खिसक लिए। सदर थाने से आए पुलिस कर्मचारियों ने भीड़ को यह कहकर शांति किया कि दोनों का मेडिकल मुआयना कराया जाएगा। देर रात इसे लेकर थाने में मुकदमा दर्ज करवाने की कार्रवाई चलती रही। नितेश गोयल ने आरोप लगाया कि ट्रेफिक पुलिस की गाड़ी में सवार कांस्टेबल अजय सिंह और महिपाल शराब के नशे में धुत थे। जिन्होंने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए पवन की बाइक को टक्कर मारी, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। पवन के सिर, मुंह और पैर जख्मी हुआ है। जब लोग पुलिस वालों का वीडियो बनाने लगे तो उन्होंने मोबाइल छीनने की कोशिश की।