एजबेस्टन टेस्ट में हार चुकी टीम इंडिया आज इंग्लैंड के खिलाफ 3 टी ट्वेंटी सीरीज का पहला मुकाबला इंग्लैंड के साउथएम्प्टेन में खेलेगी। इसी साल आस्ट्रेलिया में होने वाले टी ट्वेंटी विश्व कप को देखते हुए बीसीसीआई इस टी ट्वेंटी सीरीज को काफी महत्व दे रहा है। मैच भारतीय समयानुसार रात साढ़े दस बजे से शुरू होगा। आज के मैच के लिए कोहली, बुमराह, श्रेयस अय्यर,ऋषभ पंत और जड़ेजा को आराम दिया गया है। कोविड से ठीक होकर टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे। भारत और इंग्लैंड के बीच हुए अब तक हुए टी ट्वेंटी मैचेज में टीम इंडिया का पलड़ा हल्का सा भारी रहा है। भारत ने 10 और इंग्लैंड ने 9 मैच जीते है। कोच राहुल द्रविड़ की कोचिंग पर भी क्रिकेट विशेषज्ञ सवाल खड़े कर रहे है। टी ट्वेंटी सीरीज में बढ़िया प्रदर्शन कर भारतीय टीम टी ट्वेंटी वर्ल्डकप तक अच्छा मूमेंटम बना सकती है।
मनोज रतन व्यास