आपणी हथाई न्यूज,कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा पीटीआई ग्रेड थर्ड के लिए 25 सितंबर को परीक्षा आयोजित करवाई जाएगी। पीटीआई भर्ती कुल 5548 पदों पर होगी। दूसरे प्रतियोगी परीक्षाओं की तुलना में पीटीआई परीक्षा में कम्पीटिशन काफी कम है। कर्मचारी चयन बोर्ड को कुल 56997 आवेदन ही प्राप्त हुए है, इस हिसाब से औसतन एक पद के लिए 10 अभ्यर्थियों के बीच ही मुकाबला होगा,जो दूसरे प्रतियोगी परीक्षाओं से काफी कम है।
यूं इस बार सिर्फ पीटीआई भर्ती की ही बात करें तो फाइट पिछली पीटीआई भर्ती परीक्षा से डबल है। 2018 की पीटीआई भर्ती में 4500 पदों के लिए लगभग 24 हजार ही आवेदन आए थे,तब एक पद के लिए 5 अभ्यर्थियों के बीच मुकाबला था। पीटीआई ग्रेड थर्ड के अलावा जल्द ग्रेड सेकंड की भी परीक्षा आयोजित होनी है।
मनोज रतन व्यास