आपणी हथाई न्यूज,प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का मेक इन इंडिया कॉन्सेप्ट डिफेंस सेक्टर में जबरदस्त परिणाम दे रहा है। भारत न केवल कई प्रकार के डिफेंस इकव्यूपमेंट खुद बना रहा है बल्कि दुनिया के कई देश भारत से डिफेंस डील करने में रुचि दिखा रहे है। फिलीपींस भारत के एडवांस लाइटवेट हेलिकॉप्टर की डिफेंस डील करने वाला है। कम से कम 7 हेलीकॉप्टर की डील होनी है।
डील की रकम फिलहाल सामने नही आई है। भारत का एडवांस लाइटवेट हेलीकॉप्टर मेक इन इंडिया कॉन्सेप्ट के तहत पूर्ण रूप से भारत मे ही बना है। इन एडवांस हेलीकॉप्टर्स को भारत की ही कम्पनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिकल लिमिटेड ने पूर्ण स्वदेशी तकनीक से बनाया है। फिलीपींस इससे पूर्व भारत से ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल की डील भी कर चुका है। मलेशिया भी भारत के तेजस फाइटर एयरक्राफ्ट को खरीदने की डील करने वाला है।
मनोज रतन व्यास