कल बिहार विधानसभा के शताब्दी वर्ष समारोह में पीएम मोदी और बिहार के सीएम नीतीश कुमार की उपस्थिति में बिहार की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी के मुखिया से सही ढंग से हिंदी तक नही पढ़ी गई। बिहार विधानसभा में सीटों के लिहाज से लालू यादव की पार्टी सबसे बड़ी पार्टी है। भाजपा की भी सीट आरजेडी से 5 कम है। आरजेडी के बिहार विधानसभा में 79 विधायक है। 79 विधायकों के नेता लालू यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव है। कल शताब्दी वर्ष समारोह में तेजस्वी ने सिर्फ 4 मिनट का लिखित भाषण दिया,जिसमें तेजस्वी 5 बार बोलते बोलते अटक गए, तेजस्वी से लिखित हिंदी भाषण तक ढंग से नही पढ़ा गया। तेजस्वी का रुक-रुक भाषण सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। प्रधानमंत्री की उपस्थिति में तेजस्वी की नर्वसनेस साफ झलक रही थी। सनद रहे तेजस्वी, लालू के जेल जाने और अस्वस्थता के कारण आरजेडी के अब सुप्रीमो है। तेजस्वी बिहार के उपमुख्यमंत्री रह चुके है। उपमुख्यमंत्री रह चुका व्यक्ति ढंग से हिंदी नही पढ़ पाए तो बड़ी हैरत होती है। कभी आईपीएल क्रिकेट का हिस्सा रह चुके तेजस्वी ने ज्यादा पढ़ाई नही की है। तेजस्वी यादव ने दसवीं तक पास नही की है।
मनोज रतन व्यास