आपणी हथाई न्यूज,रीट के पेपर में अब बस तीन दिन ही बचे है। अब तक अभ्यर्थियों को सिर्फ शहर के नाम ही पता लग पाए है। रीट पात्रता परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड का बेसब्री से इंतजार है। रीट परीक्षा आगामी 23 और 24 जुलाई को चार पारियों में होगी। पूरी संभावना है कि आज ही रीट के एडमिट कार्ड जारी हो जाए। पिछली बार रीट का पेपर लीक होने के कारण राजस्थान सरकार रीट पेपर की तैयारी में कोई कोर कसर नही छोड़ रही है। रीट पेपर के लिए जिन कर्मचारियों की ड्यूटी लगी है उन्हें भी अभी तक एग्जाम सेंटर के बारे में सूचित नही किया गया है। लगभग 16 लाख अभ्यर्थी रीट 2022 का फर्स्ट फेज का पेपर देंगे। सेंकड फेज का फाइनल पेपर जनवरी 2023 में होगा। कुल 46500 पदों के लिए रीट 2022 परीक्षा हो रही है।
मनोज रतन व्यास