आपणी हथाई न्यूज,इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स आज अपना आखिरी वन डे इंटरनेशनल मैच खेलेंगे। इंग्लैंड को 2019 का वर्ल्डकप जीता चुके बेन स्टोक्स ने सिर्फ 31 साल की उम्र में वन डे क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। स्टोक्स के अनुसार वे क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में अब अपने आप को फिट नही मानते है। स्टोक्स को लगता है कि इंग्लैंड की वन डे टीम में रहकर वे किसी दूजे प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ी के स्पेस को खा रहे है। स्टोक्स अब टेस्ट और टी ट्वेंटी क्रिकेट पर ही फोकस करेंगे।
स्टोक्स के 31 साल की उम्र में रिटायर होने के बाद क्रिकेट एक्सपर्टस और फैन्स विराट कोहली से भी यही उम्मीद करने लगे है। कई क्रिकेट एक्सपर्टस का मानना है कि विराट कोहली जो 71 शतक लगा चुके है, उन्हें अब टी ट्वेंटी क्रिकेट से स्वयं को दूर कर लेना चाहिए ताकि विराट सिर्फ टेस्ट और वन डे क्रिकेट पर ही फोकस कर सके। टी ट्वेंटी क्रिकेट में यूं भी टीम इंडिया के पास बहुत विकल्प है। टी ट्वेंटी क्रिकेट में शतक भी बहुत मुश्किल से लगते है, इसलिए फैन्स और क्रिकेट विशेषज्ञ चाहते है कि विराट भी वर्क लोड को कम कर सिर्फ टेस्ट और वन डे पर ध्यान दे,यूं भी मौजूदा फॉर्म को देखते हुए विराट का आस्ट्रेलिया में होने वाले टी ट्वेंटी वर्ल्डकप टीम में रहना काफी मुश्किल लग रहा है। क्या विराट स्टोक्स से कुछ सीखेंगे, फिलहाल तो संभावना बहुत कम लग रही है,वैसे विराट स्टोक्स से उम्र में एक साल बड़े भी है।
मनोज रतन व्यास