इसी साल अक्टूबर में होने वाले आईसीसी टी ट्वेंटी क्रिकेट वर्ल्डकप की 16 टीमों का आखिरी चयन हो गया है। भारत के साथ 8 टीम डायरेक्ट सुपर 12 में प्रवेश करेगी। बाकी 8 में से 4 टीम पहले राउंड के बाद में सुपर 12 में जगह बनाएंगी। सुपर 8में भारत,आस्ट्रेलिया, इंग्लैंड,पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका,बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान शामिल है। बाकी की 8 टीमें वेस्टइंडीज, श्रीलंका,स्कॉटलैंड, नामीबिया,आयरलैंड, संयुक्त अरब अमीरात,जिम्बाब्वे और नीदरलैंड है। इन 8 मे से 4 टीम आगे चलकर पहले राउंड के बाद सुपर 12 में शामिल होगी। इस साल 16 अक्टूबर से आईसीसी टी ट्वेंटी वर्ल्डकप का आगाज होगा। भारत अपना पहला मैच मेलबर्न में 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगा। आस्ट्रेलिया में होने वाले टी ट्वेंटी वर्ल्डकप में कुल 45 मैच खेले जाएंगे। 13 नवम्बर 2022 को आईसीसी टी ट्वेंटी क्रिकेट वर्ल्डकप का फाइनल मेलबर्न क्रिकेट ग्रांउड पर खेला जाएगा।
मनोज रतन व्यास