बीकानेर इन दिनों बाइक चोरों के लिए स्वर्ग सा बना हुआ है। पुलिस की लापरवाही के चलते बीकानेर में बाइक चोरों के हौसले बुलंद है। जिन लोगों की बाइक चोरी होती है उनमें से अधिकांश लोगों की शिकायत है कि थानों में उनकी सुनवाई तक नहीं होती। आंकड़ों के लिहाज से देखें तो बीते एक माह में बीकानेर के विभिन्न थानों में 40 से अधिक बाइक चोरी की एफआईआर दर्ज हुई है। अधिकांशतः बीकानेर में पुलिस एफआईआर तक दर्ज नहीं करती परिणामस्वरूप बाइक चोरों के हौसले बुलंद है।
पुलिस की नाकामी के चलते चोरों के बढ़े हौसले
बाइक चोरों के हौसले इस कदर हावी है कि पुलिस चौकी के पास से और मीडिया संस्थान के आगे से भी बाइक चोर बाइक चोरी कर रफूचक्कर हो रहे हैं इसकी मुख्य वजह पुलिस का लापरवाही रवैया होना है। शहर भर में जगह जगह पुलिस द्वारा कैमरे लगाए गए हैं जिसे अभय कमांड द्वारा नियंत्रित किया जाता है काफी मामलों में चोर सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो जाते हैं बावजूद इसके उनकी धरपकड़ नहीं हो पाती जो पुलिस की नाकामी को दर्शाता है।
पीबीएम अस्पताल और रतन बिहारी पार्किंग जोन से होती है सर्वाधिक चोरियां
बाइक चोरों के लिए पीबीएम अस्पताल सॉफ्ट टारगेट है यहां से बाइक चोर आसानी से बाइक चोरी कर रफूचक्कर हो जाते हैं। संभाग के सबसे बड़े अस्पताल में मरीज और उनके परिजनों की बाइक चोरी आम बात हो गई है। जब से अस्पताल में पार्किंग निशुल्क हुई है तब से दुपहिया वाहनों की चोरी में इजाफा हुआ है। बाइक चोर मिनटों में वाहन चोरी कर रफूचक्कर हो जाते हैं इसी तरह रतन बिहारी जी पार्क में बने पार्किंग जोन से भी बाइक चोरी की वारदात बढ़ी है। जब से यातायात व्यवस्था सुचारू करने के लिए दुकानों के आगे वाहन खड़ा ना करने की व्यवस्था हुई है उसके बाद से रतन बिहारी पार्क पार्किंग जॉन से बाइक चोरी की घटनाएं बढ़ गई है। इसके अलावा शहर के विभिन्न क्षेत्रों से भी बाइक चोर शातिराना अंदाज में बाइक चोरी कर रफूचक्कर हो रहे हैं।
चोर बेखौफ तरीके से देते हैं बाइक चोरी को अंजाम
बीकानेर में बाइक चोर चोरी से पहले रेकी करते हैं फिर मौका मिलते ही मास्टर की के जरिए गाड़ी को मिनटों में उड़ा कर ले जाते हैं। अधिकांश मामलों में चोर फोन पर बात करते-करते बाइक के पास जाते हैं फिर बाइक पर बैठते हैं और उसके बाद मास्टर की के जरिए बाइक को उड़ा ले जाते हैं।
सीसीटीवी फुटेज के बावजूद भी चोरों का नहीं लग पाता सुराग
कल ही बीकानेर के एक मीडिया कर्मी की बाइक चोरों ने उड़ा ली,यह वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई दिलचस्प बात यह है कि चोरों के इतने हौसले बड़े हुए हैं कि बिना मुंह ढके चोर चोरी को अंजाम दे रहे हैं कल के मामले में भी चोर का चेहरा स्पष्ट दिखाई दे रहा है बावजूद इसके खबर लिखे जाने तक पुलिस चोर को नहीं पकड़ पाई। कल का मामला तो एक बानगी भर है अधिकांश मामलों में पुलिस सीसीटीवी फुटेज होने के बावजूद चोरों को नहीं पकड़ पाती।