बीकानेर में आज फिर कोरोना ने दहाई का आंकड़ा पार कर लिया है। बीकानेर में आज 11 कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है। आज आए संक्रमित मरीज आचार्य चौक, समता नगर, जय नारायण व्यास कॉलोनी, नगर निगम के पीछे,नोख, वल्लभ गार्डन, bananeवाली, सिने मैजिक के और रामपुरा बस्ती आदि क्षेत्रों से हैं।