आपणी हथाई न्यूज,राजस्थान में इस बार मानसून कक आए 23 दिन हो चुके हैं और लगातार बारिश भी हो रही है मौसम विभाग के आंकड़ों की बात करें तो इस पूरे सीजन में 435 पॉइंट 6 मिलीमीटर बारिश सामान्य तौर पर होती है लेकिन इस बार अभी तक 247 पॉइंट 5 मिलीमीटर बारिश होगी गई है मौसम विभाग जयपुर के अनुसार अभी एक सप्ताह तक बारिश का दौर और जारी रहना है वर्तमान में एक परिसंचरण तंत्र ओडिशा में बना है वही मानसून फ्लाइंग जैसलमेर और कोटा से गुजर रही है इसके साथ ही बंगाल की खाड़ी भारत सागर दोनों से मानसून हवा भी आ रही है प्रदेश में अब तक 33 जिलों में से 25 जिलों में सामान्य से अधिक बारिश हो चुकी है।
मौसम विभाग जयपुर के अनुसार अगले 24 से 48 घंटे के दौरान दौसा, अलवर, सवाईमाधोपुर, बूंदी, कोटा, बारां, झालावाड़ और अजमेर एरिया में कहीं-कहीं मध्य से भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा पश्चिमी राजस्थान जोधपुर, बीकानेर, झुंझुनूं, चूरू, जैसलमेर ,पाली, भीलवाड़ा में भी कहीं-कहीं अच्छी बारिश होने की संभावना है।