आपणी हथाई न्यूज, अमेरिका के यूजीन में वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में भारत के गोल्डन बॉय से मशहूर नीरज चौपड़ा ने 19 साल बाद इतिहास रच दिया है और भारत के खाते में सिल्वर पदक डाल दिया है। इससे पहले यह कारनामा अंजू बॉबी जॉर्ज ने 2003 में किया था उस समय भारत के खाते में इस वर्ल्ड चेम्पियनशिप में ब्रॉन्ज आया था। ओलंपिक के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा का वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के फाइनल में ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स से मुकाबला था। इसमें नीरज ने 88.13 मीटर दूर भाला फेंककर सिल्वर मेडल पर निशाना साधा, जबकि पीटर्स ने अपने शुरुआती दो थ्रो लगातार 90 से ज्यादा मीटर तक किए। इसी के साथ उन्होंने फाइनल में 90.54 के बेस्ट थ्रो के साथ गोल्ड मेडल अपने नाम किया।
Check out the throw that won @Neeraj_chopra1 his historic Silver 🥈 at @WorldAthletics C'ships
Our Champ just nows when its a good throw 😁😇 and the Roar🔥#WCHOregon22 #IndianAthletics @PMOIndia @ianuragthakur @NisithPramanik @afiindia @SAI_Patiala @Adille1 pic.twitter.com/6Y5oSq534z
— SAI Media (@Media_SAI) July 24, 2022