आपणी हथाई न्यूज ,अभिनेता आमिर खान को लगभग 22 सालों के बाद अपने फिल्मी करियर की सबसे बड़ी फ्लॉप फ़िल्म लाल सिंह चड्ढा के रूप में देखने को मिली है। 22 साल पहले आमिर खान की फ़िल्म “मेला” सुपर फ्लॉप हुई थी। मेला के बाद आमिर खान की लगभग सभी फिल्में हिट हुई थी। एक दो फ्लॉप के अलावा आमिर खान की हर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड ही कायम किए थे। आमिर की फ्लॉप फिल्मों ने भी निर्माताओं को कभी घाटा नही करवाया,लेकिन पिछले हफ्ते रिलीज हुई लाल सिंह ने तो आमिर खान को उनके करियर का सबसे बड़ा झटका दे दिया है। कल मंगलवार को आमिर की हालिया रिलीज फ़िल्म के 70 फीसदी शोज सिनेमाघरों ने कैंसिल कर दिए। फ़िल्म के कलेक्शन में 85 फीसदी तक की गिरावट हुई है। आमिर की फ़िल्म रिलीज के पांचवे और छठे दिन सिर्फ डेढ़ से दो करोड़ का कलेक्शन कर पाई है। फ़िल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अब तक 50 करोड़ के आंकड़े को भी नही छू पाया है। ट्रेड विशेषज्ञ फ़िल्म लाल सिंह का ऑलटाइम कलेक्शन 60 करोड़ रुपए तक आंक रहे है। फ़िल्म का बजट 180 करोड़ रुपए बताया जा रहा है। बजट तक ही पहुंचने में आमिर की फ़िल्म को 120 करोड़ रुपए कम पड़ जाएंगे। फ़िल्म निर्माता को फर्स्ट वीक कलेक्शन का अमूमन 50 से 55 फीसदी मिलता है, इस हिसाब से 60 में से 30 करोड़ फ़िल्म के निर्माता को पुनः मिल जाएंगे। ओटीटी डील और सेटेलाइट डील कितने में हुई है अगर इस बात को छोड़ दे तो आमिर खान को फ़िल्म लाल सिंह चड्ढा से 150 करोड़ रुपए का सीधा नुकसान होगा,ऐसा नुकसान आमिर खान ने अपने पूरे फिल्मी करियर में नही देखा है।
मनोज रतन व्यास