आपणी हथाई न्यूज,आज उपराष्ट्रपति पद के दो उम्मीदवारों के लिए मतदान की प्रक्रिया होगी। एनडीए की तरफ से जगदीप धनखड़ को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया गया है और विपक्ष की ओर से मार्गेट अल्वा को उपराष्ट्रपति उम्मीदवार के रूप उतारा गया है। उपराष्ट्रपति पद के लिए सिर्फ लोकसभा और राज्यसभा के सांसद ही मतदान करते है।
आज शाम मतदान समाप्त होकर शाम 7 बजे तक परिणाम आने की संभावना है। यूं चुनाव भी एक प्रकार से औपचारिक ही है क्योंकि एनडीए के पास लोकसभा और राज्यसभा में बहुमत है, इसलिए धनखड़ का उपराष्ट्रपति बनना तय ही है। धनखड़ राजस्थान से ताल्लुक रखते है। धनखड़ जीतने के बाद देश के 14वें उपराष्ट्रपति होंगे। धनखड़ से पूर्व राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री भैरोंसिंह शेखावत भी भारत के उपराष्ट्रपति रह चुके है। शेखावत देश के 11वें उपराष्ट्रपति थे और उपराष्ट्रपति राज्यसभा का पदेन सभापति होता है।
मनोज रतन व्यास