आपणी हथाई न्यूज, संभागीय आयुक्त नीरज के पवन के निर्देश पर मंगलवार से स्कूल बाल वाहिनी अभियान की शुरुआत हो गई है। मंगलवार को सुबह म्यूजियम सर्कल पर यातायात पुलिस और परिवहन विभाग द्वारा सँयुक्त कार्यवाही की गई इस दौरान क्षमता से अधिक बच्चों के होने और नियमों का पालन न करने पर जुर्माना और चालान काटा गया। आपकों बता दे कि डॉ नीरज ने कुछ दिन पहले यातायात पुलिस और परिवहन के अधिकारियों के साथ बैठक की थी। इस बैठक में यह निर्णय हुआ कि स्कूल बाल वाहिनी भी स्कूल और अभिभावकों की सामूहिक जिम्मेदारी में आता है। साथ ही संभागीय आयुक्त ने स्कूल प्रबंधन को साफ निर्देश दिए हैं कि ये सुनिश्चित करें कि बसों पर अनिवार्य रूप से स्कूल बस, ऑन स्कूल ड्यूटी, बस, ड्राइवर का नाम पता, लाइसेंस नंबर लिखा हो साथ ही सभी बसों वैन और कैब के ड्राइवर्स कंडक्टर्स आवश्यक रूप से वर्दी में हों।