आपणी हथाई न्यूज़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। बीकानेर में भी आजादी के अमृत महोत्सव को यादगार बनाने के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। बीकानेर में आज एमएम ग्राउंड से लेकर सारण पेट्रोल पंप तक एक किलोमीटर लंबा तिरंगा फ़हराया जाएगा।
बीकानेर में हो रहे इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में विभिन्न शिक्षण संस्थानों के हजारों छात्र हिस्सा लेंगे। आज शाम 4 बजे होने वाले इस कार्यक्रम में हिंदी शिक्षण संस्थान के विद्यार्थी भी हिस्सा लेंगे। हिंदी शिक्षण संस्थान के संचालक राजेंद्र श्रीमाली “गुरुजी” ने बताया कि हिंदी शिक्षण संस्थान के लगभग 200 से ज्यादा विद्यार्थी आज बीकानेर में होने वाले देशभक्ति से ओतप्रोत इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में शामिल होंगे। राजेंद्र श्रीमाली “गुरुजी” ने शहर के सभी विद्यार्थियों से अपील की है कि बीकानेर में होने वाले इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचे।