आपणी हथाई न्यूज,मंगलवार को भीनासर स्थित रौनक रॉयल एनफील्ड में श्री बालचंद राठी मेमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट में कार्यकर्ताओं की मीटिंग हुई। जिसमे ट्रस्ट प्रन्यासी जुगल राठी ने सेवा शिविर दिनांक 25 अगस्त से लगाना सुनिश्चित किया, ट्रस्ट प्रवक्ता पंकज पारीक ने जानकारी देते हुए बताया की दियातरा से दो किमी पहले हर वर्ष की भांति सेवा शिविर का आयोजन होगा। जिसमें भोजन, जल, शिकंजी, छाछ, फल, इत्यादि की सेवा पैदल यात्रियों को दी जाएगी।
एयर कूल टैंट में समुचित रूप से यात्रियों के रात्रि विश्राम की भी व्यवस्था की जाएगी , राठी ने बताया की यह सेवा सन 1982 से अनवरत चली आ रही है जिन्हे उनके पिताजी स्व श्री बालचंद जी राठी और उनकी माता जी स्व श्री कमला देवी राठी द्वारा संचालित किया जाता था। संकुचित संसाधनों के चलते भी यह सेवा उन्होंने जारी रखी थी ।उन्ही के सेवा पर्याय को आगे जारी रखते हुए यह सेवा शिविर पुनः तैयार है।
बैठक में मुख्य व्यवस्थापक सेवा समिति के हेमंत पारीक, शिव दयाल बोहरा, किशन लोहिया, अनिल चांडक, भतमाल पेडीवाल, दिनेश राठी, सोनू पारीक, विजय राठी, गौरव शर्मा, सुभाष मोदी, गोपाल अग्रवाल, राधे सांखला, मनीष पारीक , मुकेश मोदी, अजय गहलोत , देव पाणेचा, अशोक सुथार, आदि मौजूद रहे सेवा दल के जत्थे की रवानगी 25 तारीख को प्रातः होगी।