आपणी हथाई न्यूज,अभिनेता आमिर खान ने अपनी हाल ही में रिलीज हुई फ़िल्म “लाल सिंह चड्ढा” के बुरी तरह से फ्लॉप होने की जिम्मेदारी अपने आप पर ले ली है। फ़िल्म ने भारत में अब तक 60 करोड़ का ही बिजनेस किया है, कुल इतना ही बिजनेस विदेश से भी आया है। आमिर की फ़िल्म को फाइनेंस वायकॉम 18 ने किया था। आमिर को फ़िल्म की फीस के रूप में करीब 100 करोड़ रुपए मिलने वाले थे,ऊपर से फ़िल्म के प्रॉफिट में भी आमिर का हिस्सा अलग से था। फ़िल्म जब डिजास्टर बॉक्स ऑफिस पर साबित हो चुकी है तो आमिर ने फ़िल्म की फीस लेने से ही मना कर दिया है।
फीस नही लेने की स्थिति में मुकेश अंबानी को लगभग न के बराबर फ़िल्म लाल सिंह से नुकसान होगा। ध्यान रहे वायकॉम 18 पर मालिकाना हक मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज का है। आमिर के फीस छोड़ने के कारण वायकॉम 18 ओटीटी और सैटेलाइट राइट्स से फ़िल्म की लागत आराम से वसूल कर लेगी। आमिर खान को लाल सिंह पर चार साल लगाने के बाद एक नए पैसे की कमाई नही होगी।
मनोज रतन व्यास