आपणी हथाई न्यूज, राजस्थान के सीकर जिलें के विख्यात खाटूश्याम मंदिर में सावन के आखिरी सोमवार और पुत्रदा एकादशी को भगदड़ मच गई। इस भगदड़ में तीन महिलाओं की मौत हो गई। खबर लिखे जाने तक एक महिला की ही शिनाख्त हो पाई थी जो हरियाणा के हिसार की रहने वाली थी। इस भगदड़ में कई लोग घायल भी हुए है। मौके पर मौजूद मंदिर प्रबंधन और पुलिस वालों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुँचाया गया। इस मामलें के बाद सीएम गहलोत ने अपने आधिकारिक ट्वीटर से ट्वीट कर इस हादसें पर संवेदना जताई और मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख की आर्थिक सहायता और घायलों को 20-20 की मदद के निर्देश दिए है। वही दूसरी ओर पूर्व सीएम वसुंधरा राजे और लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने भी इस हादसें पर दुःख जताया है।