आपणी हथाई न्यूज़, धर्मनगरी बीकानेर में स्थित कोडमदेसर भैरव मंदिर में रोजाना सैकड़ों लोग दर्शन करने पहुंचते हैं। रविवार रविवार को यहां हजारों श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं। बीकानेर शहर से 25 किलोमीटर दूर स्थित कोडमदेसर भैरव मंदिर में बीकानेर सहित देशभर से श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचते हैं। यहां आने वाले श्रद्धालुओं के लिए निशुल्क ठहराव के लिए भव्य धर्मशाला का निर्माण कार्य जारी है।
कोडमदेसर भैरव मंदिर के पास बन रही इस धर्मशाला में श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए निशुल्क कमरे दिए जाएंगे। पंच जोशी परिवार के भैरव भक्त श्रवण जोशी द्वारा बनवाई जा रही इस धर्मशाला मैं यात्रियों के लिए कमरे, शौचालय, स्नानघर और बड़ा रसोई घर बनाया जा रहा है। श्रवण जोशी ने बताया कि धर्मशाला का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है और अगले महीने के अंत तक धर्मशाला का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा तथा भैरव भक्तों के ठहरने की व्यवस्था भी शुरू कर दी जाएगी।
जोशी ने बताया कि धर्मशाला में ठहरने वाले श्रद्धालुओं के लिए धर्मशाला की सभी व्यवस्थाएं निशुल्क रहेगी। जोशी ने बताया कि वह लगभग पिछले 18 वर्षों से रोजाना सुबह कोडमदेसर भैरव जी के दर्शन करने आ रहे हैं और वापस ले लंबे समय से यहां धर्मशाला का निर्माण करना चाह रहे थे लेकिन अब जाकर उनकी यह इच्छा पूरी हुई है उनका कहना है कि भैरव कृपा से ही यह धर्मशाला बन रही है इसलिए भैरव भक्तों से धर्मशाला निशुल्क रहेगी।