आपणी हथाई न्यूज,कॉमनवेल्थ गेम्स में कल का दिन भारत के लिए यादगार रहा। कल कॉमनवेल्थ गेम्स के 8वे दिन भारतीय रेसलर्स ने कुल 6 पदक भारत की झोली में डाले। कुश्ती में कल बजरंग पूनिया,दीपक पूनिया और साक्षी मलिक ने गोल्ड मेडल जीता।अंशु मलिक को सिल्वर पदक मिला वही दिव्या काकरान और मोहित ग्रेवाल को कांस्य पदक मिला। कल भारत को निराशा भी हाथ लगी जब देर रात भारतीय महिला हॉकी टीम आस्ट्रेलिया से सेमीफाइनल मुकाबला हार गई।
कल भारत को 44 साल बाद लॉन्ग जम्प में भी सिल्वर मेडल मिला। भारत के मुरली श्रीशंकर ने 44 सालों बाद भारत को लॉन्ग जम्प में सिल्वर मेडल दिलाया,इससे पूर्व 1978 में भारत के सुरेश बाबू ने ब्रॉन्ज मेडल जीता था। कॉमनवेल्थ गेम्स की पदक तालिका में भारत कुल 25 पदकों के साथ पांचवे स्थान पर है। आस्ट्रेलिया 136 पदकों के साथ पहले स्थान पर है।
मनोज रतन व्यास