अगस्त/जिला कलक्टर टीना डाबी ने नगर परिषद द्वारा हनुमान चौराहे पर ‘‘प्लास्टिक मुक्त जैसलमेर‘‘ की थीम पर आयोजित जनजागरूकता अभियान में जैसलमेर वासियों से सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने की अपील की। उन्होंने कहा कि जैसलमेरवासी सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करके कपड़े व जूट के थैले का उपयोग करें और जैसलमेर को प्लास्टिक मुक्त बनाने में नगर परिषद का सहयोग करें।
इस अवसर पर नगर परिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला ने प्लास्टिक पर बैन के सम्बन्ध में जानकारी साझा की और अन्य विकल्पों के उपयोग के सम्बन्ध में अपील की।
इस अवसर पर महिला आयोग की सदस्य अंजना मेघवाल, प्रधान श्रीमती रसाल कंवर, नगर परिषद आयुक्त शशिकांत शर्मा, पूर्व अध्यक्ष व पार्षद सुमार खान उपस्थित थे।