आपणी हथाई न्यूज़,जैसलमेर जिले भर में सोमवार, 15 अगस्त को स्वाधीनता दिवस हर्षोल्लासपूर्वक विभिन्न आयोजनों के साथ मनाया जाएगा। जिला स्तरीय मुख्य समारोह परंपरागत रूप से शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में होगा।
जिला कलक्टर टीना डाबी ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार स्वाधीनता दिवस जिला स्तरीय मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि अल्पसंख्यक मामलात्, वक्फ, उपनिवेशन, कृषि सिंचित क्षेत्र विकास, जल उपयोगिता मंत्री शाले मोहम्मद द्वारा प्रातः काल 9ः05 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा। इसके बाद परेड निरीक्षण, मार्च पास्ट, बैण्ड धुन प्रसारण, राज्यपाल का संदेश पठन होगा। इसके साथ ही समारोह में विद्यालयी छात्र-छात्राओं द्वारा सामुहिक व्यायाम प्रदर्शन किया जाएगा। समारोह में वीरांगनाओं एवं स्वतंत्रता सेनानी एवं शौर्य चक्र विजेताओं का सम्मान किया जाएगा। इसके साथ ही अपने-अपने क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वालों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होगा। राष्ट्रीय गान के साथ कार्यक्रम का समापन होगा।
स्वाधीनता दिवस के अवसर पर सांय 5 बजे इन्दिरा इण्डोर स्टेडियम में जिला प्रशासन बनाम नगर परिषद के मध्य मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन होगा।
आज होगी सांस्कृतिक संध्या
स्वाधीनता दिवस समारोह कार्यक्रमों की कड़ी में आज सांय 7 बजे नेहरू पार्क हनुमान सर्किल जैसलमेर में आजादी का अमृत महोत्सव सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होगा। इस सांस्कृतिक संध्या में विद्यालयी छात्र-छात्राओं द्वारा देश भक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए जाएगे।